यातायात सप्ताह के अन्तर्गत छात्रों को जागरूक कर, ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगाये सुरक्षा स्टीकर

हरगाँव (सीतापुर)। यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में यातायात निरीक्षक व थाना प्रभारी के संयुक्त प्रयासों से बच्चों को सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा सभी अधिकारियों सहित समस्त बच्चों ने यातायात के नियम पालन हेतु शपथ भी ली इसी क्रम में चीनी मिल हरगाँव में ट्रैक्टर ट्रालियों में लाल स्टीकर लगाये गये प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में यातायात निरीक्षक सीतापुर विनय कुमार सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय तथा उपनिरीक्षक गिरजा शंकर सिंह ने हरगाँव के विड़ला विद्या मंदिर इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के अंतर्गत गाडी चलाते समय हेलमेट लगाने व चौपहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी कहा जीवन के लिए यह दोनों चीजें उतनी मैं खुलकर हो रहा ही आवश्यक है जितनी जीवनयापन के लिए भोजन है इसलिए सभी को प्रकार की गाड़ियों को नियंत्रित स्पीड में यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए व दूसरे लोगों को भी समझाना चाहिए इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचेत ,अमर सिंह राठौर,अनिल कुमार सक्सेना,ज्ञानेन्द्र पाण्डेय,सहित भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे इसके पूर्व अधिकारियों ने अशरफ अली दि बेस्ट विद्यालय में भी बच्चों को भी रहा भ्रष्टाचार मोदी प्रेरित किया इसी क्रम में यातायात निरीक्षक विनय कुमार सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय मय फोर्स के साथ चीनी मिल पहुँच कर किसानों की ट्रेक्टर ट्रालियों में भी रिफ्लेक्टर स्टीकर लगायें वह सभी किसानों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर गाड़ी को नियमानुसार ही चलाने को कहा सभी किसानों से अपनी अपनी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगवाने की हिदायत दी ।