मिल के प्रधान प्रबंधक ने कोरोना वायरस से निपटने के दिये दिशा निर्देश

निघासन-खीरी सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के प्रधान प्रबधंक सुशील कुमार गौड (पीसीएस)ने बताया कि आज दिनांक 25 मार्च 2020 को प्रबंध निदेशक महोदय के द्वारा प्रदेश की समस्त सहकारी चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई जिसमें निम्न लिखित निर्देश दिए गये। गन्ना पर्ची वितरण कार्य एस.एम.एस के माध्यम से जारी की जायेगी ।कृषक भाई एस.एम.एस दिखाकर गन्ना तौल कराये ।चीनी मिले आवश्यक सेवाओ में आती है इसलिये चीनी मिल का पेराई कार्य निर्बाध रूप से निरन्तर चलता रहेगा ।यदि कहीं कोई समस्या आती है तो जिलाधिकारी खीरी के स्तर से मिले निर्देशो से समस्या का समाधान किया जायेगा ।कोरोना वायरस से बचने के लिये आवश्यक समुचित प्रबंध मिल समिति द्वारा चीनी मिल सहित क्रय केन्दों पर किया गया है जिससे शासन स्तर से प्राप्त कोरोना वायरस से बचाव का नियमित रूप से पालन हो सके कृषको से अपील है कि बिना एसएमएस अथवा पर्ची प्राप्त हुये गन्ना छिलाई न करें एसएमएस या पर्ची प्राप्त होने के बाद ही गन्ना छिलाई कराये।मिल परिसर व गन्ना क्रय केंद्रों पर एक साथ कई लोग न एकत्रित हो और मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करे ।मिल बंद होने की अफवाहों पर ध्यान न दे कोरोना वायरस के विरुद्ध शासन-प्रशासन के प्रयासों में अपना योगदान दे।