पलियाकलां-खीरी ।पलिया निवासी पूर्व सी.एम.ओ के बेटे अपने परिवार के साथ लखनऊ में आयोजित कनिका कपूर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।कार्यक्रम के वायरल हुए वीडियो में वह अपने परिवार के साथ दिख रहे थे। कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पी?ित होने की जानकारी के बाद शहर में तेजी के साथ उनका वी.डी.ओ वायरल होने लगा ।इस बीच किसी ने अफवाह उ?दी कि उनके माता पिता भी पार्टी में शामिल थे।अमित अग्रवाल अपने परिवार के साथ तुरंत लखनऊ स्वास्थ्य महकमे से मिले जहां उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कियारिर्पोट आने के बाद वह ने गे टिक पाये गये ।लेकिन इस समय भी वह अपने घर में आइसोलेशन प्रक्रिया में हैं।जानकारी देते हुए पलिया निवासी पूर्व सीएमओ रहे डा.वी.के अग्रवाल व शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डा.पुष्पा अग्रवाल के बेटे अमित अग्रवाल ने बताया कि वह कनिका कपर की पार्टी में शामिल हुए थे। कनिका कपूर कोरोना वायरस से पी?ित होने की सूचना के बाद सभी को लखनऊ स्वास्थ्य महकमे ने अपनी कस्टडी में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी थी ।उन्होंने बताया कि वायरस के कराये गये टेस्ट में वह और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल नेगेटिव पाई गईं। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के बाद उनके पिता डा. वी.के अग्रवाल व मां डा.पुष्पा अग्रवाल से मुलाकात नही हुई। जबकि लोगों ने बेवजह अफवाह में यह प्रचारित किया कि पार्टी में उनकी मां व पिता भी शामिल । बताया कि पार्टी में शामिल पहले 47 लोगों की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट में उनका नाम शामिल था। अमित अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल वह पूरी तरह से स्वास्थ्य लखनऊ में ही अपने घर में क्वॉरेंटाइन में हैं।
पलिया निवासी अमित अग्रवाल का फोटो कनिका कपूर की पार्टी में शामिल पलिया का परिवार निकला निगेटिव निकला