रुरा कानपुर देहात। ग्राम रोशनमऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो जनमानस से अपील की गई थी उसका पालन करते ग्राम रोशनमऊ के परचून विक्रेता नरेश गुप्ता व सब्जी विक्रेता गुंजन सिंह। गांव के इन दुकानदारों ने अपने प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए सुबह 600 बजे ही अपनी दुकानें खोल दी थी जिससे कि लोगों को घरेल सामान कि जो भी आवश्यकता हो वह प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कस्बा गांव की परचून मेडिकल फल और सब्जी विक्रेताओं की दुकानें सुबह 600 बजे से 1100 बजे तक खुले का आदेश जारी किया गया था। इन आदेशों का पालन करने के लिए कस्बा के TRA साथ-साथ गांव के इन दुकानदारों ने भी आदेश का पालन करते हुए अपनी दुकानें खोली। इस जनता कफ्यू का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है जिसके लिए के द्वारा सरकार दोनों ने ही लोगों को अपने दैनिक जीवन में यूज के लिए जिन सामान की आवश्यकता होती है उनको खुलने का टाइम निर्धारित किया गया है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य और सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वही इन छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
परचून व सब्जी विक्रेताओं ने किया ग किया गाइडलाइन का पालन