सपा सांसद आजम खान के जौहर विवि अब यहां होगा कोरोना मरीजों का इलाज


 


रामपुर। उत्तर प्रदेश में सपा सांसद आजम खान के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का रामपुर जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण के बाद विश्वविद्यालय के मेडिकल साइंस फैकल्टी बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया है और अब यहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने कहा,'आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार हमने इमारत का अधिग्रहण कर लिया है। इस केंद्र में 100 बेड होंगे। हमने जिला अस्पताल के डॉक्टरों, नौं सहित अन्य चिकित्सा स्टॉफ के सदस्यों से कहा है कि वह विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज भवन का उपयोग करें।' जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति सुल्तान मुहम्मद खान ने कहा, 'हमने एक सप्ताह पहले प्रशासन से संपर्क किया था और उनसे कोरोना रोगियों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के भवन का उपयोग करने के लिए कहा था। अब, हमें सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट कायार्लय से इस भवन को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने का पत्र मिला है। रामपुर में इस विश्वविद्यालय की स्थापना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा 2006 में की गई थी और इसके कुलाधिपति समाजवादी पाटी के सांसद मोहम्मद आजम खान थे। खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने पिछले महीने जालसाजी के आरोपों के चलते अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद से ये तीनों सीतापुर जिला जेल में बंद हैं।