नई दिल्ली। सीएए-एनआरसी के विरोध का केंद्र रहा शाहीन बाग भी अब कोरोना की हॉट स्पॉट की सूची में शामिल हो गया है। दिल्ली में शनिवार को दो नए हॉट स्पॉट शाहीन बाग और अबु फजल एनक्लेव में कुछ गलियों व ब्लॉक को सील किया गया है। दिल्ली में अब कुल 32 हॉट स्पॉट हो गए है। कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1069 हो गई है। शाहीन बाग और अबु फजल एनक्लेव इलाके से कुल 5 केस सामने आने की बात है। शाहीन बाग में फिरदौस मस्जिद और मोहम्मदी मस्जिद के आस-पास स्थित इलाकों को सील किया गया है। इसमें रोड नंबर 13 व 9 को भी सील किया गया है। शाहीन बाग में अबी तक एक केस जी ब्लॉक से आया है। बताया जा रहा है कि जमात के लोग शाहीन बाद की इन दोनों मस्जिद में रुके थे। जिसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण इस इलाके में पहुंचे है। अब पुलिस लोगों से वहां अपील कर रही है कि जो भी लोग इन दोनों मस्जिद में जमात के लोगों से मिले है वह आगे आकर सरकार को बताएं। वही अबु फजल एनक्लेव में अलग-अलग ब्लॉक से 3 केस आ चुका है। एक केस संदिग्ध है। जो तीन केस अबु फजल एनक्लेव में आएं है वह जे व ई ब्लॉक से है। इसलिए इस इलाके को भी सील कर दिया गया है। सीलिंग के साथ इलाके के लोगों से प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि जो लोग भी जमात के लोगों से मिले है वह प्रशासन को सूचित करें। संगम विहार ए ब्लॉक भी किया सील: दक्षिणी जिला डीएम ने संगम विहार में एक ब्लॉक के आस-पास इलाके को सील कर दिया है। यहां मकान नंबर ए-9 संगम विहार में कोरोना मरीज मिलने के बाद शनिवार को आस-पास के इलाके को सील करने का आदेश जारी कर दिया है।
सीएए-एनआरसी विरोध के बाद शाहीन बाग फिर चर्चा में, अब बना कोरोना हॉटस्पॉट